यहाँ गांव मे घुसने से डरते हैं बन्दर

गांव हो या शहर आजकल हर जगह बन्दरो का आतंक फैला है , आजकल मानो बन्दर सबसे बड़ी परेशानी का सबब बने हैं ; वहीँ भारत के उत्तराखण्ड
राज्य मे चमोली जनपद के गंगोलगाँव मे बन्दर घुसने से डरते हैं । गांव के बाहर बन्दर जाते तो दिखाई देते हैं मगर ; वे बन्दर गांव मे जाने से डरते हैं । गांव के लोग बताते हैं कि साल 1999 मे चमोली जनपद मे आये विनाशकारी भूकम्प मे गंगोल गाँव के समीप चाड़ा नामक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था । इस दुर्घटना मे बुहत से बन्दर मर गए थे । बताया जाता है की इस दुर्घटना के बाद से गाँव मे बन्दर आने से कतराते हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि ; बन्दरों का गाँव मे न घुसना आज भी रहस्य बना हुआ है
Previous
Next Post »

Only post releted comment is accept ConversionConversion EmoticonEmoticon